लोगों को सांस लेने में भी आई दिक्कत
बता दें कि विमान के कैबिन में इतना धुआं हो गया था कि लोगों को वहां सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी थी। लोग धुआं हटाने के लिए हाथ से पंखी झुलाते दिखे। दिल्ली से जबलपुर जा रहे एक यात्री सौरभ छाबड़ा ने एएनआई को बताया, “फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद, विमान में दहशत की स्थिति थी क्योंकि यात्रियों को अंदर सांस लेने में परेशानी हो रही थी।”
दूसरे विमान से भेजा गया जबलपुर
जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट ने सुबह 6.15 बजे उड़ान भरी थी। इसमें अचानक से धुआं फैलते देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों को इसके बाद दूसरे विमान से जबलपुर भेज दिया गया है।
पिछले महीने भी टला था बड़ा हादसा
इससे पहले पिछले महीने 19 जून को भी स्पाइसजेट के पटना से दिल्ली जा रहे विमान में आग लग गई थी। विमान के इंजन में खराबी के चलते लगी आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। उस दौरान विमान में 185 यात्री सवार थे। हालांकि विमान कंपनी ने कहा था कि उड़ान के दौरान एक पक्षी टकराने के चलते यह हादसा हुआ था।