News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

5G in India: आत्‍मनिर्भर भारत के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, IIT मद्रास में 5G काल का सफल परीक्षण


नई दिल्‍ली, । आईआईटी मद्रास में गुरुवार को 5G काल का सफल परीक्षण किया गया। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव IIT मद्रास में 5G काल का सफल परीक्षण किया। उन्होंने 5G नेटवर्क पर वीडियो काल करके यह ट्रायल किया। केंद्रीय मंत्री (Union Minister for Electronics & Information Technology Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि इस 5G नेटवर्क का सारा डिजाइन भारत में ही हुआ है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि हमें IIT-मद्रास की टीम पर गर्व है जिसने 5G टेस्ट पैड विकसित किया है जो संपूर्ण 5G विकास पारिस्थितिकी तंत्र और हाइपरलूप पहल का बड़ा मौका प्रदान करेगा। रेल मंत्रालय हाइपरलूप पहल का पूरा समर्थन करेगा। 5G टेस्ट बेड को आठ संस्‍थाओं ने मिलकर विकसित किया है। इसे IIT मद्रास के नेतृत्व में तैयार किया गया है।

बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की सिल्वर जुबली समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि 5G तकनीक (5G Technology) भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में 450 अरब अमेरिकी डालर का योगदान देगी। इससे न केवल इंटरनेट की गति में तेजी आएगी वरन विकास और रोजगार को भी रफ्तार मिलेगी…