Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

6 महीने में अमेरिका पर हमला कर सकता है इस्लामिक स्टेट, पेंटागन ने चेताया


  • पेंटागन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि अमेरिकी खुफिया समुदाय को अंदेशा है कि इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन अगले छह महीने में अमेरिका पर हमला कर सकता है। रक्षा अवर सचिव कॉलिन काहल ने कहा है कि अमेरिका भले ही अगस्त में दो दशक के युद्ध को खत्म कर चुका हो लेकिन अमेरिका के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। अल कायदा को लेकर कहल ने कहा है कि अमेरिका पर हमला करने में अल कायदा को एक से दो साल लग सकते हैं।

बता दें कि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट ने तालिबान की सत्ता की चुनौती दी है। काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन अफगानिस्तान में कई आतंकी हमले कर चुकी हैं। इन हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं।

कहल ने कहा है कि यह अभी साफ नहीं है कि अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद इस्लामिक स्टेट के पास तालिबान से प्रभावी ढंग से लड़ने की क्षमता है या नहीं, लेकिन ये सच है कि इस्लामिक स्टेट तालिबान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हमारा आकलन है कि इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन और तालिबान एक-दूसरे के दुश्मन हैं। इस्लामिक स्टेट के पास कुछ हजार लड़को का कैडर है जिसे वह बढ़ाने में जुटे हुए हैं।