News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

7th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा,


  • नई दिल्ली: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने आज (14 जुलाई) कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) को 17% से बढ़ाकर 28% करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले को बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है। यह 1 जुलाई 2021 से लागू होगा।

डीए बढ़ोतरी को पिछले साल रोके जाने के बाद अब बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। महंगाई भत्ता बढ़ने से सालाना 34401 रुपए अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा। गौर है कि केंद्र ने पिछले साल केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए और डीआर पर रोक लगा दिया था। सरकारी राजस्व संग्रह में गिरावट और कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद सामाजिक कल्याण योजनाओं पर खर्च पर ध्यान दिया गया था।

अभी तक DA की तीन किस्तें लंबित थीं- 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक 4%, 1 जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक 3%, 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक 4%। DA की बहाली के साथ, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके टेक-होम वेतन, भविष्य निधि योगदान (पीएफ) और ग्रेच्युटी में भी बड़ी उछाल होगी।