Latest News बंगाल

ममता बनी रहें सीएम! TMC चुनाव आयोग से करेगी जल्द उपचुनाव की मांग


  1. कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly Elections) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सदस्यता सुनिश्चित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) चुनाव आयोग (Election Commission) से पश्चिम बंगाल में जल्द उप चुनाव कराने की मांग कर रही है. टीएमसी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 15 जुलाई को चुनाव आयोग से मिलेगा. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव हार गईं थीं. मौजूद समय में वह विधानसभा की सदस्य नहीं हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना होगा तभी वह मुख्यमंत्री के पद पर काबिज़ रह सकती हैं. ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ना चाहती है. यही कारण है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल 15 जुलाई को चुनाव आयोग से मिलने जारहा है. प्रतिनिधिमंडल में सुदीप बंदोपाध्याय के अलावा सुखेंदु शेखर रॉय, डेरेक ओ ब्रायन के अलावा दूसरे नेता मौजूद होंगे.