News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: पाक ने ड्रोन के जरिए भेजी 15 करोड़ की हेरोइन, राजस्थान के श्रीगंगानगर में चार गिरफ्तार


श्रीगंगानगर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए तीन किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि भारत-पाक सीमा के पास ख्यालीवाली इलाके में ग्रामीणों ने मंगलवार तड़के दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर बीएसएफ को सूचित किया। इसके बाद उनकी सूचना पर दो और लोगों को एक कार में सवार होकर भागते समय पकड़ा गया। बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया और चार पैकेट संदिग्ध हेरोइन 3.6 किलोग्राम वजन की बरामद की। अधिकारी ने बताया कि पंजाब का रहने वाला आरोपित ड्रोन से गिराए गए मादक पदार्थ की डिलीवरी लेने आया था। उन्होंने बताया कि आरोपितों की पहचान निर्मल सिंह, रवींद्र सिंह, जसप्रीत और लवप्रीत के रूप में हुई हाै। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम भी जांच के लिए पहुंची है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई गई है।

गौरतलर है कि सीमा सुरक्षा बल, एसओजी और बाड़मेर पुलिस ने इससे पहले संयुक्त अभियान में बाड़मेर जिले के पांचला गांव के पास से 14 किलो हेरोइन बरामद की थी। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है। यह जानकारी बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के पीआरओ ने रविवार को दी। राजस्थान में जोधपुर संभाग के पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में हेरोइन तस्करी की लगातार वारदात सामने आ रही है। इसी कड़ी में एसओजी की टीम हेरोइन तस्कर को मौका तस्दीक के लिए ले जाते समय सरहदी इलाके में झाड़ियों में रखा एक पैकेट दिखाई दिया, जिसकी पड़ताल करने पर उसमे हेरोइन होना पाया गया। जिसका कुल वजन 14 किलो 740 ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये में आती है। पश्चिमी राजस्थान के और पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से हेरोइन तस्करी कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस मात्रा में हेरोइन मिल रही है, उससे सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे है