फर्रुखाबाद(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार गाय संरक्षण को लेकर सख्त है। इसके बावजूद ऐसे मामलों पर कोई लगाम लगती नहीं दिख रही है। ऐसे में फर्रुखाबाद में पुलिस ने गाय काटते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक महिला सहित आठ लोग गाय काट रहे थे तो वही पुलिस को देखकर तीन लोग भागने मे सफल रहे। पुलिस ने उनके पास से 85 किलो प्रतिबंधित मास बरामद कर लिया है। वहीं पकडे गये पांचो का मेडिकल कराया गया है। बता दें कि थाना जहानगंज क्षेत्र के जरारी गांव में 8 लोग एक गाय को काट रहे थे, पुलिस के पहुंचते ही तीन लोग भागने मे सफल रहे, पुलिस ने 5 आरोपी शादाब ,कासीम ,मेनाज, बबलू उर्फ केमिन व सावरीन को एक गाय को काट हुए हिरासत में ले लिया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि यह लोग अपने घर में एक गाय को काट रहे हैं तो सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक छुरा, एक कुल्हाडी, तराजू 5 किलो 2 किलो 500 ग्राम के बाट बरामद किया और पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी कमालगंज पहुंचे और उन्होंने मास की सैंपलिंग कराकर भेजा। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सूचना दी सूचना पर जहानगंज पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर प्रतिबंधित मास को सैंपल के लिए भेज दिया सैंपलिंग आने के बाद ही पता चलेगा यह मास गाय का है य भैंस का
Related Articles
मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर आधी रात पहुंची यूपी पुलिस, परिवार ने लगाया बदसलूकी का आरोप
Post Views: 634 मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) के लखनऊ स्थित निवास पर बीती रात यूपी पुलिस ने दबिश दी। Munawwar Rana के परिवार का आरोप है कि रात करीब 1 बजे अचानक 100 से अधिक पुलिसकर्मी घर में जबनर आ गए और बदसलूकी की। Munawwar Rana का कहना है कि पुलिस को उनसे […]
चंदौली में पुलिस की दबिश के दौरान युवती की मौत की जांच करने पहुंची सीबीसीआईडी की टीम,
Post Views: 616 चंदौली, चंदौली जिले में पुलिस की दबिश के दौरान युवती की मौत मामले में शासन के निर्देश पर जांच करने पहुंची सीबीसीआइडी की टीम को परिजनों ने शुक्रवार को जांच कराने से इंकार करते हुए लौटा दिया। सैयदराजा क्षेत्र के मनराजपुर प्रकरण में शुक्रवार को सीबीसीआईडी की वाराणसी टीम कन्हैया यादव के […]
वाहन नंबर बताएगा किस चौराहे से गुजरे थे आप, आइटीएमएस से कंट्रोल रूम को मिलेगी पूरी जानकारी
Post Views: 1,495 गोरखपुर, । गोरखपुर शहर के 21 चौराहों से गुजरने वालों की जानकारी उनके वाहन नंबर से हो जाएगी। वाहन नंबर को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के कंट्रोल रूम में बताने पर पूरी सूचना मिल जाएगी। इससे पुलिस को वाहनों से आपराधिक वारदात करने वालों को पकडऩे में मदद मिलेगी। नौ चौराहों पर […]