अलीगढ़, । होली को लेकर पुलिस अलर्ट है। फ्लैग मार्च के साथ पुलिस फोर्स लगातार गली-मोहल्लों में गश्त कर रही है। वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोगों से शांति व सौहार्द के बीच होली मनाने की अपील की है। साथ ही सख्त हिदायत भी दी है फेसबुक व वाट्सएप समेत अन्य इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर अगर किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट की तो मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा। उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी हो सकती है।
एसएसपी ने इंटरनेट मीडिया सेल व साइबर सेल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसमें अगर कोई व्यक्ति लेख, फोटो, वीडियो आदि के माध्यम से आपत्तिजनक सामग्री डालता है या फारवर्ड (आगे बढ़ाना) करेगा या फिर ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके खिलाप आइटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। एसएसपी ने कहा है कि ये भी देख लेें कि भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला, राज्य या देश की सामग्री भी शेयर किया जा सकती है। ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दें। उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए भी कुछ आपत्तिजनक फारवर्ड न करें। ग्रुप एड्मिन ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरंत ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना पुलिस को दें।
इन नंबरों पर दें सूचना
– इंचार्ज साइबर सेल (7839876377)
– पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (9454401012)
– पुलिस अधीक्षक नगर (9454401011)
– पुलिस अधीक्षक अपराध (9454402810)
– सीओ प्रथम (9454401239)
– सीओ द्वितीय (9454401240)
– सीओ तृतीय (9454401241)
– सीओ अतरौली (9454401244)
– सीओ इगलास (9454401243)
– सीओ खैर (9454401242)
– सीओ गभाना (9454402803)
– सीओ बरला (9454401245)
– सीओ छर्रा (9454402801)
– शहर कंट्रोल रूम (9454402808)
– देहात कंट्रोल रूम (9454402807)
अलीगढ़वासियों को पुलिस परिवार की तरफ से होली की बधाई। सभी लोग त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और एक-दूसरे की संवेदनाओं का भी ख्याल रखेंगे। किसी को नाराज न करें। परिवार के साथ होली मनाएं। ऐसे लोगों के साथ भी खुशियां बांटे, जिनका कोई नहीं है।
– कलानिधि नैथानी, एसएसपी
जुआ-सट्टा खेलते नौ लोग दबोचे
होली को लेकर पुलिस अलर्ट है। फ्लैग मार्च के साथ पुलिस फोर्स लगातार गली-मोहल्लों में गश्त कर रही है। गुरुवार को पुलिस ने जुआ व सट्टा लगाने वाले लोगों पर शिकंजा कसा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थाना देहलीगेट पुलिस ने कैलाश गली जौहरी मंदिर के पास प्लाट से मौलाना आजाद नगर निवासी आरोपित दानिस को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया।
सके पास से एक हजार 50 रुपये, पर्चा सट्टा व पेंसिल बरामद की गई। थाना बन्नादेवी पुलिस ने आजाद वाली गली नगला कलार में बाइक पर बैठकर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे आरोपित एटा चुंगी निवासी विशाल वार्ष्णेय उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मोबाइल फोन व 865 रुपये मिले हैं। इसी तरह थाना गांधीपार्क पुलिस ने गांव भदेशी से जुआ खेलने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम संजीव, भुवनेश, योगेश, रेशमपाल, दीपक, पवन व उपेंद्र हैं। इनके पास से तीन मोबाइल व छह हजार चार सौ रुपये मिले हैं।
इसके पास से एक हजार 50 रुपये, पर्चा सट्टा व पेंसिल बरामद की गई। थाना बन्नादेवी पुलिस ने आजाद वाली गली नगला कलार में बाइक पर बैठकर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे आरोपित एटा चुंगी निवासी विशाल वार्ष्णेय उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मोबाइल फोन व 865 रुपये मिले हैं। इसी तरह थाना गांधीपार्क पुलिस ने गांव भदेशी से जुआ खेलने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम संजीव, भुवनेश, योगेश, रेशमपाल, दीपक, पवन व उपेंद्र हैं। इनके पास से तीन मोबाइल व छह हजार चार सौ रुपये मिले हैं।