13 तक चलेगी काउंसलिंग, संशोधित शिड्यूल जारी
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग दो अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगी। शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए बुधवार को संशोधित शिड्यूल जारी किया है। यह शिक्षा विभाग के अपर मुख्यसचिव संजय कुमार के हस्ताक्षर से जारी हुआ है।
इसके मुताबिक नगर निकाय नियोजन इकाइयों के सामाजिक विज्ञान विषय के 6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग दो अगस्त को जिला मुख्यालयों में होगी। नगर निकाय नियोजन इकाइयों के के ही गणित-विज्ञान एवं भाषा विषय के 6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग चार अगस्त को जिला मुख्यालयों में होगी। इसी प्रकार नगर निकाय नियोजन इकाइयों के ही 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग पांच अगस्त को जिला मुख्यालयों में होगी।
दूसरी ओर प्रखंड नियोजन इकाइयों के सामाजिक विज्ञान विषय के 6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग सात अगस्त को जिला मुख्यालयों में होगी। प्रखंड नियोजन इकाइयों के ही गणित-विज्ञान एवं भाषा विषय के 6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग नौ अगस्त को जिला मुख्यालयों में होगी। इसी प्रकार प्रखंड नियोजन इकाइयों के ही 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 10 अगस्त को जिला मुख्यालयों में होगी।
इससे इतर पंचायत नियोजन इकाइयों के ही 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों में होगी।
जिन नियोजन इकाइयों द्वारा अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन निर्धारित समय-सीमा के अंदर हुआ है, उन्हीं नियोजन इकाइयों द्वारा तय तिथि को काउंसलिंग की काररवाई की जायेगी। पहले चरण की काउंसलिंग में जिन नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग नहीं हो पायी अथवा चयन सूची में गड़बड़ी पाये जाने पर काउंसलिंग की प्रक्रिया स्थगित-रद्द करने की अनुशंसा की गयी है, उन नियोजन इकाइयों में अंतिम मेधा सूची की उपलब्धता रहने पर काउंसलिंग की काररवाई की जायेगी। जहां अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन नहीं हुआ है अथवा अन्य कोई कठिनाई हो, वैसे नियोजन इकाई के लिए तीसरे चरण में काउंसलिंग होगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीईएलएड (ओडीएल) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग में मूल अंकपत्र लाना अनिवार्य होगा।