इंस्टाग्राम पर हुए विवाद के बाद युवकों को मारा चाकू
जागरण संवाददादा अवनीश मिश्र से मिली जानाकरी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर हुए विवाद के बाद दो युवकों को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया गया। घटना शनिवार दोपहर बाद एक बजे जस्सीपुरा की है।
हमले के बाद गंभीर हालत में दोनों युवकों को गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर दोनों का उपचार जारी है। इस बाबत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों को गिरफ्तार करने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, जस्सीपुरा निवासी घायलों का इंस्टाग्राम पर घूकना में रहने वाले युवकों से धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी, जिसके बाद घूकना के रहने वाले आरोपितों ने जस्सीपुरा आकर सरेआम दोनों युवकों से मारपीट कर चाकुओं से गोद दिया।