News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सोमवार से खुलेंगे दिल्ली सरकार के सभी विश्वविद्यालय,


नई दिल्ली, राजधानी में कोरोना के मामले कम होने के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइंस के तहत दिल्ली सरकार के सभी विश्वविद्यालय सोमवार से खुलेंगे। इनमें इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (आइजीडीटीयूडब्ल्यू), आंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी), दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) सहित सभी विश्वविद्यालय शामिल हैं। आइजीडीटीयूडब्ल्यू की कुलपति प्रो. अमिता देव ने बताया कि फिलहाल शोध छात्रों और बीटेक अंतिम वर्ष की छात्राओं को विश्वविद्यालय बुलाया जाएगा, जिससे उनके लंबित प्रक्टीकल पूरे हो सकें। इसके साथ ही दिल्ली से बाहर की छात्राओं को एक सप्ताह तक विश्वविद्यालय आने का समय दिया गया है।

वहीं, अगले सप्ताह से प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं को भी विश्वविद्यालय में बुलाया जाएगा और उनकी कक्षाएं शुरू कराई जाएंगी। कुलपति ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में सारी गतिविधियां डीडीएमए की गाइडलाइंस के अनुसार ही संचालित होंगी। वहीं, डीटीयू में सोमवार को बैठक में छात्रों को विश्वविद्यालय बुलाने की व्यवस्था पर निर्णय लिया जाएग। वहीं, एयूडी में फिलहाल सभी शिक्षक और कर्मचारियों को आने के लिए कहा गया है। साथ ही छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करने के हिसाब से बुलाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। छात्रों को चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय में बुलाया जाएगा।