Latest News खेल

Ind vs Eng: इस बड़ी वजह से भारत व इंग्लैंड के बीच आधे घंटे पहले शुरू होगा टेस्ट मैच, ECB ने लिया बड़ा फैसला


नई दिल्ली, । Ind vs Eng: भारत एक जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। मैच शुरू में स्थानीय समयानुसार (इंग्लैंड के समय के मुताबिक) सुबह 11 बजे शुरू होना था। लेकिन द डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अब उपमहाद्वीप में मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए मैच आधे घंटे पहले शुरू करने का फैसला किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत अब सामान्य 11 बजे की जगह स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। इस वक्त इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भी टेस्ट मैच इसी समय से शुरू हो रहा है। वहीं भारत में टेस्ट मैच का समय अब दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक होगा। हालांकि, दिन के लिए निर्धारित 90 ओवरों के कोटा को पूरा करने में देरी होने की स्थिति में खेल को 10.30 बजे तक बढ़ाया जा सकता है।