Latest News नयी दिल्ली राजस्थान

Udaipur : राज्यवर्धन राठौर ने कहा- राजस्थान में लोगों के अंदर असुरक्षा की भावना, ये हत्याकांड नहीं; आतंकी हमला


नई दिल्ली, । राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे देश में सियासत गर्म है। राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल की बर्बरता से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना पर भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने कन्हैयालाल की हत्या के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि कल की जो उदयपुर में घटना हुई है, एक आतंकी हमले में कन्हैयालाल व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई, इससे पूरा देश आक्रोश में है। राजस्थान के साधारण लोगों में असुरक्षा की भावना भी है।

राज्यवर्धन राठौर ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा- ‘पिछले 6 महीने के अंदर एक भी सप्ताह ऐसा नहीं गया जब राजस्थान के अंदर आतंकी, जिहादी घटनाएं नहीं हुई हों। इसके लिए पूर्ण रूप से राजस्थान की सरकार जिम्मेदार है। जब त्योहार होते हैं, तब अलग-अलग धर्मों के लिए अलग-अलग कानून बनाएं जाते हैं। एक समुदाय के ऊपर त्योहारों पर अंकुश लगाया जाता है, उसी के साथ-साथ जब दूसरे समाज के त्योहार होते हैं तो उन्हें खुली छूट दी जाती है।’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता हुई।

राज्यवर्धन राठौर ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा- ‘राजस्थान के मुख्यमंत्री इस घटना को हत्या कहते हैं। क्या कोई हत्या का वीडियो बनाता है और उसे भड़काऊ बयान के साथ वायरल करता है? ये सामान्य बात नहीं है। इस तरह की बर्बरता तो मजहबी उन्माद से भरा कोई खूंखार आतंकी ही कर सकता है। यह घटना समाज को आतंकित करने के लिए की गई कार्रवाई है।’