News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Hyderabad: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन


नई दिल्ली, । तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) शुरू हो गई है। तीन जुलाई तक चलने वाली इस दो दिवसीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पूरे देश से 340 प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। बैठक शनिवार शाम चार बजे से शुरू होगी। भाजपा ने इसकी जानकारी दी है।

राजनीति में परिवारवाद रहेगा अहम मुद्दा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीति में परिवारवाद का मुद्दा अहम रहने वाला है। पीएम मोदी भी कई मौकों पर राजनीति में परिवारवाद को लोकतंत्र के लिए खतरा बता चुके हैं। जयपुर में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी ने कहा था कि परिवारवाद से प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर नहीं मिल पाते हैं।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर भी नजरें

भाजपा की नजरें तेलंगाना में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी हैं। अभी राज्य में टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव की सरकार है। टीआरएस लगातार दो बार से यहां की सत्ता पर काबिज है। भाजपा की कोशिश टीआरएस को रोकने की होंगी।

पीएम मोदी भी होंगे शामिल

इस बैठक में भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। साथ ही पीएम मोदी भी इसमें शामिल होंगे। बैठक के बाद मोदी हैदराबाद में बड़ी रैली को संबोधित भी करेंगे। ये जनसभा परेड ग्राउंड में होगी।

जेपी नड्डा ने किया रोड शो

उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से एक दिन पहले शुक्रवार को हैदराबाद में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान नड्डा ने भाजपा के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय, अभिनेत्री और पार्टी नेता विजयशांति और सांसद के.लक्ष्मण के साथ खुले वाहन पर खड़े होकर भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। ढोल की थाप और संगीत के साथ मुख्य सड़क पर एक किमी तक रोड शो किया गया।