अमरावती हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) कर रही है। इस क्रम में मामले के मास्टरमाइंड इरफान खान सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआइए इस हत्या के पीछे की साजिश, इसमें शामिल संगठनों एवं इसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जांच करेगी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआइए की पांच सदस्यीय टीम ने अमरावती पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने मीडिया को बताया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने आइपीसी की दो और धाराएं 120बी एवं 109 जोड़ दी हैं। बता दें कि अमरावती के बाद उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में हत्यारों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ले ली।