Latest News खेल

IND vs ENG: पहले टी20 में रोहित शर्मा की वापसी होगी या नहीं जल्द लिया जाएगा फैसला


नई दिल्ली, । एकमात्र टेस्ट के बाद 7 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा मिस किया, वो थे कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा जिनके न होने से टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी इंग्लैंड की तुलना में कमजोर नजर आई। उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी। हालांकि टी20 सीरीज के पहले मैच में रोहित उपलब्ध रहेंगे या नहीं इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पहले टी20 में आखिरी टेस्ट खेल रहे खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। ऐसे में रोहित शर्मा के नाम को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

प्रैक्टिस सेशन में दिखे थे रोहित

हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में भी जमकर पसीना बहाया था। ऐसे में उनके पहले टी20 खेलने पर जल्द फैसला लिया जाएगा। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार रोहित की पहले टी20 में उपस्थिति को लेकर जल्द फैसला लिया जा सकता है।

बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने एक अंग्रजी वेबसाइट को बताया कि “उन्हें कोविड हुआ था इसलिए उन्हें रिकवर होने के लिए वक्त चाहिए। उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है लेकिन पहला टी20 खेलेंगे या नहीं इसका फैसला उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। कोच और रोहित खुद इस बात पर फैसला करेंगे। हम लोगों को उम्मीद है कि वो तैयार होंगे”