उल्लेखनीय है कि सलमान का वीडियो गत चार जुलाई को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर दरगाह बाजार पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। पांच जुलाई को सलमान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और छह जुलाई को अजमेर के जिला व सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था। सलमान से पूछताछ की जरूरत बताते हुए पुलिस ने दो दिन का रिमांड मांगा था।
इसके बाद आठ जुलाई को फिर पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया। रविवार को रिमांड की अवधि पूरी होने पर फिर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, यहां से सलमान को जेल भेज दिया गया। दरगाह बाजार पुलिस थाना अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ पूरी हो गई। पूछताछ में सामने आए तथ्यों की जांच की जा रही है।
इस बीच, राजस्थान में नूपुर शर्मा के समर्थन में अपने वाट्सएप पर डीपी लगाने को लेकर धमकाने और उदयपुर के कन्हैयालाल प्रकरण जैसा हश्र करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला जोधपुर संभाग के पाली जिले के निंबाज कस्बे का है। यहां युवक काे सात जुलाई की शाम काे फाेन पर धमकी देने वाले ने वााट्सएप पर लगी नूपुर शर्मा की डीपी हटाने काे कहा। इसके बाद युवक की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। युवक की सुरक्षा में हथियारबंद जवान की तैनाती की गई है। साथ ही, पुलिस ने इस मामले को लेकर पड़ताल शुरू की है।