‘आपको हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए’
संजय ने केसीआर से जोगुलम्बा और हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘आप जोगुल्बा माता जो शक्तिपीठ हैं, उस पर टिप्पणी कर रहे हैं। आपके दिन गिने जा रहे हैं। जब दिन गिने जाते हैं तो लोग इसी तरह बोलते हैं। यह आपके लिए राजनीतिक अंत होगा। आपको पहले हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।’
‘पीएम मोदी और केसीआर के बीच बहुत बड़ा अंतर है’
तेलंगाना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री केसीआर के बीच बहुत बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा, ‘क्या आप देश के नेता हो? और पीएम मोदी से तुलना करते हो? पीएम मोदी दिन में 18 घंटे काम करते हैं और आप अपने फार्महाउस से भी बाहर नहीं आते। आपके ‘देश का नेता’ होने के दावे पर सभी हंस रहे हैं।’
‘टीआरएस में कई एकनाथ शिंदे’
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर केसीआर के बयानों का जिक्र करते हुए बंडी संजय ने कहा, ‘आप एकनाथ शिंदे के बारे में बात कर रहे हैं। पहले आप अपनी पार्टी पर एक नजर डालिए। मुझे लगता है कि टीआरएस में कई एकनाथ शिंदे हैं। आपके कई बार एकनाथ शिंदे का जिक्र करने के पीछे यह कारण भी हो सकता है। आपको डर है कि एकनाथ शिंदे जैसे नेता आपकी ही पार्टी में बढ़ रहे हैं।’
- तेलंगाना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बाढ़ के दौरान लोगों से मिलने जाते हैं, लेकिन केसीआर अपने फार्म हाउस से बाहर नहीं निकले।
- तेलंगाना की मुद्रा स्फीति दर 9.45 प्रतिशत है। आपको (केसीआर) इसका जवाब देना चाहिए।
- आप चीन और पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं।
- आप राज्य में आयुष्मान भारत, फसल बीमा जैसी योजनाओं को लागू क्यों नहीं करते हैं।
- आपको पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना दूसरे राज्यों से करनी चाहिए।