शिखर सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की इस पहली समिट से ही I2U2 ने एक सकारात्मक एजेंडा स्थापित कर लिया है। हमने कई क्षेत्रों में ज्वाइंट प्रोजेक्ट की पहचान की है, और उनमें आगे बढ़ने का रोडमैप भी बनाया है। बढ़ती हुई वैश्विक अनिश्चिताओं के बीच हमारा कापरेटिव फ्रेमवर्क व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि I2U2 से हम वैश्विक स्तर पर ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
चारों देशों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि भारत, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका ने I2U2 समूह की पहली नेताओं की बैठक के लिए संयुक्त निवेश और जल, ऊर्जा, परिवहन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा में नई पहल पर विशेष जोर देने के लिए बुलाया है। निजी क्षेत्र की पूंजी जुटाने के लिए भी यह गठबंधन बेहद कारगर होगा।
बता दें कि भारत, इजरायल, यूएई और अमेरिका चार देशों के समूह को ‘I2U2’ के रूप में जाना जाता है। इसमें ‘I’ भारत और इजराइल के लिए और ‘U’ अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए है।