Latest News उत्तर प्रदेश करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी में मुख्य सेविका के पदों पर निकली भर्ती, 2693 पदों के लिए आवेदन 3 अगस्त से शुरू


नई दिल्ली, । UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission, UPSSSC) ने मुख्य सेविका (Mukhya Sevika, Head Servant).के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, UPSSSC ने कुल 2693 पदों पर भर्ती निकाली हैं। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकािरक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि, फिलहाल इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। यह 03 अगस्त से शुरू होगी और 20 अगस्त, 2022 तक चलेगी। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission, UPSSSC) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मुख्य सेविका के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को समाज शास्त्र में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके अलावा, सोशल वर्क या होम साइंस में यूजी डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही Nutrition and Child Development में भी ग्रेजुएट भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कुल वैकेंसी

सामान्य -1079, ईडब्ल्यूएस – 269, ओबीसी – 727, अनुसूचित जाति – 565, एसटी – 53