Latest News खेल नयी दिल्ली

Haryana Govt भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल राज्‍य की 9 महिला खिलाड़ियों को देगी 50-50 लाख रुपए


  • चंडीगढ: हरियाणा सरकार (Haryana Govt) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सेमीफाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s Hockey team) में शामिल प्रदेश की 9 खिलाड़ियों को 50- 50 लाख रुपए देगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘ हरियाणा सरकार ओलंपिक महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को 50. 50 लाख रुपए नकद पुरस्कार देगी.’ उन्होंने ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को बधाई दी. भारतीय टीम कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन से 3.4 से हार गई.

हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा, ‘ब्रिटेन की टीम बहुत कम अंतर से जीत पाई है. भारत की टीम ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं हॉकी टीम में हरियाणा की सभी 9 खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा करता हूं.’

हरियाणा और पंजाब में खिलाड़ियों के परिवार भारत की जीत की आस में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे रहे. कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रानी के पिता रामपाल ने कहा कि टीम अच्छा खेली लेकिन बदकिस्मती से पहला पदक नहीं जीत सकी. उन्होंने कहा कि टीम के प्रदर्शन से खेल पर और युवाओं पर सकारात्मक असर पड़ेगा.

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के पिता ने कहा, रानी के स्वागत की बहुत तैयारियां होंगी. मैं लड़कियों की हार नहीं मान रहा हूं, यहां तक पहुंचना भी उनकी जीत है. ये कोई छोटी बात नहीं है.

भारतीय हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया के पिता महेंद्र पुनिया ने कहा, जीत और हार किसी भी खेल के दो पहलू हैं, आज हमारा हार से सामना हुआ. मैं भारतीय टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं. गोलकीपर सविता पूनिया के पिता महेंदर पूनिया ने सिरसा में कहा, ‘मैच का नतीजा भले ही जो हो लेकिन वे अच्छा खेले.

नेहा गोयल की मां सावित्री मैच देखते समय भावुक हो गईं.

भारतीय टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच दिया था, लेकिन 2016 रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ब्रिटेन को हरा नहीं सकी, जिससे कांस्य के करीब आकर चूक गई. इससे एक दिन पहले भारतीय पुरूष टीम ने जर्मनी को 5.4 से हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक जीता था.