Latest News खेल

आखिरी वनडे से पहले सामने आया विराट कोहली का ट्वीट, आलोचकों को दिया जवाब


नई दिल्ली, । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर इन दिनों काफी बातें की जा रही है। खराब फार्म से जूझ रहे इस बल्लेबाज के पास इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी करने का मौका है। विराट ने इस मुकाबले से ठीक पहले एक ट्वीट कर तस्वीर साझा करते हुए फार्म पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को जवाब दिया है।

खराब फार्म से जूझ रहे कोहली ने आखिरी वनडे से एक दिन पहले शनिवार को ट्विटर पर आलोचकों को अपने तरीके से जवाब दिया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पंखों वाली वाल फोटो के सामने बैठे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘perspective’ जिसका अर्ध होता है ‘दृष्टिकोण’ मतलब किसी चीज को देखने का नजरिया।

इस तस्वीर के उपर लिखा है, क्या हुआ अगर जो मैं गिर गया। तस्वीर के नीचले हिस्से पर लिखा है, क्या हुआ अगर जो तुम उड़ने लगो। इस ट्विट के जरिए उनपर सवाल उठाने वालों को उन्होंने इशारों में जवाब दिया है कि वह अपनी कोशिश जारी रखेंगे, गिरना या उड़ना वो देखने वालों के नजर पर निर्भर करता है।

  • विराट कोहली ने इंग्लैंड दौर पर बनाए हैं 59 रन
  • टेस्ट, टी20 और वनडे मिलाकर खेली है 5 पारियां
  • पहले पहले वनडे में चोट की वजह से बैठे थे बाहर
  • दूसरे वनडे में 16 रन बना कर हुए थे आउट