ये योजनाएं संचालित है
जानकारी के अनुसार बालिकाओं के वैक्सीनेशन, पोषाहार, स्वास्थ्य परीक्षण, शिक्षा को एक साथ जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव समीत शर्मा को निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकारी स्कूलों में बारहवीं कक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा, आपकी बेटी योजना के तहत जरूरतमंद छात्राओं को छात्रवृति, राजस्थान शुभ शक्ति योजना में मजदूर परिवार की अविवाहित बेटी और महिलाओं को 55 हजार की आर्थिक मदद, इसी तरह पाक्सो एक्ट के तहत बालिकाओं की सुरक्षा, पीड़िता बालिका और परिवार को कानूनी एवं आर्थिक मदद मदद पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पीड़ित बालिका को कानूनी और आर्थिक मदद मिलेगी ।