अब सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने और फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिलने पर अक्षय कुमार ने सोरराई पोट्रु की पूरी टीम। और अभिनेता सूर्या को बधाई दी है। सोरारई पोट्रु के हिंदी में मुख्य किरदार निभा रहे अक्षय कुमार ने लिखा, ‘सोरारई पोट्रु को राष्ट्रीय पुरस्कारों में शीर्ष सम्मान जीतना फिल्म में चार चांद लगाने जैसा है।’
‘मेरे भाई सुरिया ऑफल, अपर्णा बालमुरली और मेरे निर्देशक सुधा कोंगरा को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए ऐसी प्रतिष्ठित फिल्म के हिंदी रुपांतरण में काम करने के लिए विन्रम हूं।’
हाल ही में सूर्या शिवकुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा कर सोरारई पोट्रु के हिंदी रीमेक में अपना कैमियो शूट किया था। इस तस्वीर में सूर्या और अक्षय कुमार एक हवाई जहाज के नीचे बैठ हुए हैं। क्योंकि तस्वीर में पीछे हवाई जहाज की आकृति नजर आ रही हैं। साथ ही फोटो में सूर्या का सहारा लिए हुए हैं, जबकि अक्षय बैठे हुए दिख रहे हैं।
ब्लॉकबस्टर सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आने वाली हैं। जानकारी के अनुसार, इस रीमेक फिल्म का निर्देशन भी सुधा कोंगारा करेंगी, जिन्होंने मूल फिल्म को भी निर्देशित किया है।
सोरारई पोट्रु की कहानी
आपको बता दें, सोरारई पोटरु एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी आर गोपीनाथ और सुधा कोंगरा प्रसाद की जिंदगी से प्रेरित है, जिससे अक्षय कुमार काफी प्रभावित हुए हैं। फिल्म को विक्रम मल्होत्रा की अबुंदतिया एंटरटेनमेंट और सूर्या की डी 2 एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।