कोलंबो,। देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) की अध्यक्षता में पहली बार शनिवार को श्रीलंकाई कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें संकटग्रस्त देश में हालात को सामान्य करने पर चर्चा की गई। नए कैबिनेट में नियुक्ति के बाद शुक्रवार को राष्ट्रपति ने बैठक बुलाई। यह जानकारी डेली मिरर न्यूजपेपर की रिपोर्ट में मिली है। बैठक में चर्चा की गई और कहा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रेसिडेंशियल सेक्रेटेरियट, स्कूलों और अखबारों में हवाले से बताया गया कि देश में हालात एक सप्ताह के भीतर सुधरने चाहिए। कैबिनेट को यह सूचित किया गया है कि महीने भर के लिए पर्याप्त ईंधन का इंतजाम कर लिया गया है और इसलिए कोटा प्रणाली के तहत वितरण में तेजी लाई जानी चाहिए।
श्रीलंका में शुक्रवार को राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा नियुक्त प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्द्धना (73) ने कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने 17 कैबिनेट मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। गुणवर्द्धना अनुभवी राजनीतिक नेता हैं और उन्हें राजपक्षे परिवार का करीबी माना जाता है। उनके पास गृह और लोक प्रशासन मंत्रालय भी रहेगा। पूर्व में भी वह कई मंत्रालय संभाल चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों की कार्रवाई में राष्ट्रपति कार्यालय और अन्य इमारतों को प्रदर्शनकारियों से खाली करा लिया गया।