Uncategorized

सालाना इतना बजट है तो कर सकते हैं कैंब्रिज विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट की पढ़ाई


नई दिल्ली, । Cambridge University MBA 2022: यदि मैनेजमेंट वर्ल्ड क्लास डिग्री चाहते हैं और विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी से एमबीए करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। Quacquarelli Symonds (QS) की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में दूसरे पायदान पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय है जो कि लंदन में स्थित है और यह इंग्लैण्ड के प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय में विभिन्न स्ट्रीम में 29 फुल-टाइम डिग्री कोर्स और 167 पीजी (ग्रेजुएट) कोर्सेंस संचालित किए जाते हैं, जिनमें इंटरनेशल स्टूडेंट्स दाखिला ले सकते हैं। इन्ही ग्रेजुएट कोर्सेस में से एक है एमबीए, जिसे कम से कम 2 वर्षों और अधिकतम 6 वर्षों में पूरा करना होता है। वर्ष 2023 के लिए एमबीए कोर्स में दाखिले का पहला चरण 5 सितंबर को समाप्त होगा और पांचवां व आखिरी चरण 17 अप्रैल 2023 को समाप्त होगा।

Cambridge University MBA 2022: कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एमबीए की फीस

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में मैनेमेंट की पढ़ाई के लिए ली जाने वाली फीस तो स्टूडेंट्स को 35517 यूरो यानि 28,91,927 रुपये (28 लाख) रुपये सालाना ट्यूशन फीस देनी होगी। यह फीस पूरे कोर्स के दौरान फिक्स रहेगी। ट्यूशन फीस के अतिरिक्त छात्रों को दाखिले से सम्बन्धित कॉलेज द्वारा ली जाने वाली फीस अलग से भरनी होगी, जो कि सालाना 8,250 यूरो से 10,939 यूरो यानि 6,82,887 रुपये (6.82 लाख) से 9,05,453 रुपये (9.05 लाख) तक होगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को रहने और खाने के लिए भी खर्च करना होगा, जो कि सालाना 11,440 यूरो यानि 9,46,923 रुपये (9.46 लाख) तक आएगी।

Cambridge University MBA 2022: कैंब्रिज एमबीए के लिए योग्यता

ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो कि कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित विषयों में बैचलर्स (ऑनर्स) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, अंग्रेजी भाषा पर पकड़ के लिए कैंब्रिज सर्टिफिकेट ऑफ एडवांस्ड इंग्लिश (सीएई) या सी1 एडवांस्ड – 191 किया होना चाहिए। स्टूडेंट्स को IELTS या TOFEL या PTE क्वालिफाई होना चाहिए।