Latest News करियर राष्ट्रीय

Bank Recruitment 2022: बैंक में इन पदों पर निकली है वैकेंसी, 1 अगस्त तक ऐसे करें आवेदन


नई दिल्ली, । Nainital Bank Recruitment 2022: अगर आप बैंक में नौकरी की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। नैनीताल बैंक (Nainital Bank) ने मार्केटिंग ऑफिसर (Marketing Officers) के पदों पर भर्ती निकाली है। यह नियुक्तियां ऑफिसर ग्रेड/स्केल I के लिए निकाली है। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट @nainitalbank.co.in पर जाकर पूरी डिटेल्ड चेक कर सकते हैं। 

नैनीताल बैंक (Nainital Bank) की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन/ पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, फुल टाइम एमबीए (मार्केटिंग) कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए या फिर मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ दो साल का PGDBA/ PGDBM/ PGPM/ PGDM होना चाहिए। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 32 साल के बीच होगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भर सकते हैं। वहीं भरे हुए आवेदन को नैनीताल बैंक लिमिटेड हेड ऑफिस, सेवन ओक्स, Mallital, नैनीताल- 263001 (उत्तराखंड) के उपाध्यक्ष (एचआरएम) को एक सील बंद लिफाफे में भेज सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि, जिस पद के लिए वे अप्लाई कर रहे हैं, वे इसके बारे में आवेदन पत्र में जरूर मेंशन करें।

Nainital Bank Officer Recruitment 2022: ऐसे होगा सेलेक्शन

मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि आवेदनों की बढ़ती संख्या को देखकर व्यक्तिगत साक्षात्कार के अलावा, आवेदकों की लिखित परीक्षा भी आयोजित कर सकता है। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।