बबुरी। यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा घोषित १२वीं के परीक्षा-परिणाम में विद्यालय के मेधावी छात्र गौतम मौर्य पुत्र रामनरेश मौर्य द्वारा जिले में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय तथा एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र को नकद ग्यारह हजार रुपये का प्रोत्साहन धनराशि प्रदान किया। इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए मेहनत जरुरी है। आज जो भी लोग जिस क्षेत्र में मेहनत करते है उस क्षेत्र में उनको सफलता जरुर मिलती है। अगर किन्ही कारणों से किसी को सफलता नहीं भी मिलती है तो सीख, सबक के साथ अनुभव प्राप्त होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि छात्र-छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जा जिससे की बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय व गांव समाज का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अतिथिद्वय को धन्यवाद ज्ञापित किया।