Latest News खेल

IPL 2009 का खिताब जीतने वाले आस्ट्रेलियाई कप्तान ने उठाए सवाल,


मेलबर्न, । पूर्व आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने विश्व क्रिकेट में आइपीएल फ्रेंचाइजी के बढ़ते प्रभुत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी ‘एकाधिकार’ की मौजूदा प्रवृत्ति खतरनाक है। गिलक्रिस्ट की टिप्पणी उन रिपोटरें की पृष्ठभूमि में आई है जिनमें कहा गया है कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर इस सत्र में बिग बैश लीग (बीबीएल) से बाहर हो सकते हैं और उसके बजाय अधिक आकर्षक संयुक्त अरब अमीरात टी-20 लीग में खेल सकते हैं।

तीन आइपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने यूएई टी-20 लीग में टीमों में निवेश किया है। गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह डेविड वार्नर को बीबीएल में खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। मैं इस बात को समझता हूं। केवल वार्नर ही नहीं अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे। यह आइपीएल फ्रेंचाइजी का वैश्विक स्तर पर बढ़ता दबदबा है जिनके पास कैरेबियाई प्रीमियर लीग में कई टीमों का स्वामित्व है। यह थोड़ा खतरनाक चलन है क्योंकि यह उस स्वामित्व और खिलाड़ियों के स्वामित्व और उनकी प्रतिभा पर एकाधिकार करने से जुड़ा है। यह इससे जुड़ा है कि वे कहां खेल सकते हैं और कहां नहीं खेल सकते हैं।’

आस्ट्रेलिया की तरफ से 96 टेस्ट और 287 वनडे मैच खेलने वाले गिलक्रिस्ट इससे पहले डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी आइपीएल टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। डेक्कन ने 2009 में जब आईपीएल खिताब जीता था तब गिलक्रिस्ट उसके कप्तान थे।