रांची, Pankaj Mishra Close Bacchu Yadav Story अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा के खास सहयोगी बच्चू यादव को शनिवार को छह दिनों की रिमांड पर ले लिया है। बच्चू यादव साहिबगंज के रामपुर करारा का रहने वाला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है। कभी दूध बेचने वाले बच्चू यादव का साहिबगंज के सकरीगली में अवैध तरीके से क्रशर चलता था। ईडी ने उसे जब्त कर लिया है। उसकी क्षेत्र में कुख्यात अपराधी की छवि है। पहुंच इतनी दूर तक कि सुनकर होश उड़ जाएंगे। सत्ता के गलियारों तक धमक रखने वाला बच्चू यादव इस समय सुर्खियों में है। ईडी उससे पूछताछ कर रही है।
अवैध धंधे में लेन-देन का क्या हिसाब रहा है?
ईडी की टीम ने रिमांड के पहले दिन शनिवार को बच्चू यादव के बैंकग्राउंड की जानकारी ली। यह जानने की कोशिश की कि वह पंकज मिश्रा के संपर्क में कैसे आया। अवैध धंधे में दोनों के बीच लेन-देन का क्या हिसाब है। दोनों ने मिलकर कितनी अचल संपत्ति अर्जित की है और कहां-कहां है। अवैध खनन व परिवहन का पैसा पंकज मिश्रा के अलावा और कहां-कहां देना पड़ता था। ईडी की टीम बच्चू यादव से रविवार को भी पूछताछ करेगी। पंकज मिश्रा का दूसरा बड़ा सहयोगी और बच्चू यादव का साथी दाहू यादव अब भी फरार हैं, जिसकी ईडी तलाश कर रहा है। बताया जा रहा है कि दाहू यादव की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी ने दाहू यादव का मालवाहक जहाज भी जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई गई थी।
ईडी ले रहा है 100 करोड़ के अवैध खनन का हिसाब
ईडी ने छानबीन में पाया है कि साहिबगंज क्षेत्र में करीब 100 करोड़ रुपये का अवैध खनन हुआ है। अब ईडी एक-एक कर सभी आरोपितों से अवैध खनन का हिसाब ले रहा है। इसी हिसाब की कड़ी में पिछले तीन दिनों तक मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से भी ईडी ने पूछताछ की थी। हालांकि, सूचना मिल रही है कि ईडी को पूछताछ में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। अभी आगे की पूछताछ होनी शेष है।
बच्चू यादव के बारे में यह भी जान लीजिए
- मालूम हो कि गिरफ्तार बच्चू यादव की छवि अपने इलाके में अपराधी की रही है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
- बच्चू यादव सोने का आभूषण पहनने का शौकीन है। वह आभूषण से हमेशा लदा रहता है। जेल जाने से पहले जेवर उतार कर आया था।
- बच्चू यादव हथियार का भी शौकीन रहा है। उसकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह हथियार लेकर खड़ा है। लोगों से घिरा है।
- बच्चू यादव का एक वीडियो भी इस समय वायरल हो रहा है, इसमें वह एक आर्केस्ट्रा की नर्तकी के साथ मंच पर डांस कर रहा है।
- बच्चू यादव अपने इलाके में पहले दूध बेचने का काम करता था। बाद में अवैध खनन से करोड़ों रुपये कमा कर वह बड़ा आदमी बन गया।
- साहिबगंज इलाके के लोग बताते हैं कि हमेशा सोने के आभूषण से लदे होने के कारण उसे इलाके के लोग बप्पीलाहरी के नाम से बुलाते हैं।
- आपराधिक छवि होने के कारण इलाके में कोई भी उससे उलझना नहीं चाहता था। सबको पता है कि उसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।
- ग्रामीणों की मानें तो उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। उसकी सियासी धमक के आगे कोई उसपर हाथ नहीं डालता था।