Latest News करियर राष्ट्रीय

CBSE Compartment Exam: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से,


नई दिल्ली, । CBSE Compartmental Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान 10वीं और 12वीं ऐसे छात्र-छात्राओं, जिनकी कंपार्टमेंट आइ है या जिन्होंने अपने प्राप्तांकों से असंतुष्ट होने पर परीक्षा के लिए आवेदन किया है, के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन मंगलवार, 23 अगस्त 2022 से किया जाना है। बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 और कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 10वीं के लिए एग्जाम 23 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित किए जाएंग। वहीं, सभी घोषित विषयों के लिए सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं एक ही दिन यानि 23 अगस्त को ही आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई ने दोनो ही कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे, जिसे छात्र परीक्षा संगम पोर्टल, parikshasangam.cbse.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने कंपार्टमेंट एग्जाम देने जा रहे सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन सभी के लिए अनिवार्य होगा:-

 

CBSE Compartment Exam: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाों में इन निर्देशों का पालन जरूरी

  • उम्मीदवार पारदर्शी बोतल में अपना स्वयं का हैंड सैनिटाइज़र ले जाएं।
  • उम्मीदवार अपने नाक, मुंह और नाक को मास्क से ढकें रहें।
  • उम्मीदवार सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करें।
  • माता-पिता अपने बच्चों कोकोविड -19 के महामारी के संक्रमण प्रसार से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन करें।
  • माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार न हो।
  • परीक्षा केंद्रों में उपस्थित होने के दौरान जारी सभी निर्देश सख्ती से होंगे उम्मीदवारों द्वारा पालन किया जाना है।
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
  • प्रत्येक परीक्षा की अवधि तिथि-पत्र और प्रवेश पत्र में दी गई अवधि के अनुसार होगी।
  • छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट पढ़ने का समय दिया जाएगा।