Latest News मनोरंजन राष्ट्रीय

Kapil Sharma: लड़कियों के पिंक कलर फवरेट होने पर भड़के कपिल शर्मा, कहा- ये मर्दानगी को कम…


नई दिल्ली, । Kapil Sharma Pink Outfit: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में एक फैशन शो का हिस्सा बने थे। जहां उन्होंने अलग अंदाज में रैंप वॉक किया था। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। वहीं अब कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, जिससे पढ़ने के बाद हर लड़का उनसे इंस्पायर होगा।ॉ

पहले बात करें तस्वीर की तो उन्होंने हॉट पिंक कलर की एक टी-शर्ट पहनी हुई है और चेहरे पर सन ग्लास लगाए हुए है। इस लुक में कपिल बेहद हैडसम नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैंने इसे गुगल किया है क्या आप @tamannaahspeaks पढ़ रही हैं। क्या लड़के पिंक पहन सकते हैं?

जी हां, आपने सही पढ़ा, असली मर्द गुलाबी रंग के कपड़े पहनते हैं।

गुलाबी कलर लोगों के लिए एक मर्दाना और शांत रंग है, कई लोगों के लिए अज्ञात, ऐतिहासिक रूप से, गुलाबी हमेशा एक स्त्री रंग नहीं था। उदाहरण के लिए, 18वीं शताब्दी में, पुरुषों को गुलाबी रेशम के सूट पहनने के लिए जाने जाते थे, जिसमें पुष्प थे… पुरुष गुलाबी पहनते हैं और यह आपकी मर्दानगी को कम नहीं करता है! 28-मार्च-2021। कपिल के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है। एक ने लिखा है- नाइस पाजी, तो वहीं दूसरे ने लिखा- कपिल पाजी तुस्सी ग्रेट हो।

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल एक बार फिर अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ का नया सीजन लेकर आ रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को उन्होंने अपने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया था। इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े भी एंट्री करने वाली है। नया शो 10 सितंबर से टीवी पर शुरू होने जा रहा है। फैंस हर शनिवार रविवार को ‘द कपिल शर्मा’ को टीवी पर एन्जॉय कर पाएंगे।