हेरात (अफगानिस्तान), । अफगानिस्तान के हेरात में एक मस्जिद में जोरदार बम धमाका हुआ है। बम धमाके में एक मौलवी के मारे जाने की खबर है। तालिबान के अधिकारियों ने बम धमाके की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि धमाके में मौलवी की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हो गए। घायलों की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।
किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरगाह मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान ये धमाका हुआ है। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में काफी भीड़ थी। इसीलिए घायलों की संख्या कही ज्यादा हो सकती है। बम धमाके की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मृत मौलवी का नाम मुजीब रहमान अंसारी बताया जा रहा है।
तालिबान के अधिकारी अब्दुल नफी ताकोर ने धमाके की पुष्टि की है। ताकोर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता को एक साल से ज्यादा समय हो गया है। तालिबान ने कहा कि उन्होंने देश में सत्ता संभालने के बाद सुरक्षा में सुधार किया है। हालांकि, बीते कुछ महीनों में मस्जिद को निशाना बनाकर कई धमाके होते रहे हैं। हाल ही में हुए मस्जिदों में हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली थी।