गुड बाय के इस पोस्टर में मिस्टर बच्चन और रश्मिका को एक खूबसूरत पिता-बेटी के सुखद पल को दिखाया गया है, जहां वो पतंग उड़ाते हुए जीवन का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ऐसी हो सकती है फिल्म की कहानी
जीवन को उत्सव के रूप में पेश करने वाली इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। गुड बाय की कहानी एक परिवार और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएंगी, जो दिल को छू लेगी। ये फिल्म दर्शकों को हंसी, गर्मजोशी और आंसुओं से भरे इमोशंस के साथ रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी।
यहां देखें पोस्टर
ये स्टार्स आएंगे नजर
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रश्मिका और अमिताभ बच्चन के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
अमिताभ बच्चन की पत्नी की किरदार निभाएंगी एक्ट्रेस?
जनकारी के अनुसार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता भी नजर आने वाली हैं। नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन की पत्नी के किरदार में रहेंगी। ये पहली बार है जब अमिताभ और नीना गुप्ता में साथ नजर आएंगे। अमिताभ के साथ पहली बार काम करने को लेकर रश्मिका ही नहीं बल्कि नीना भी काफी उत्साहित हैं।
अक्टूबर में रिलीज होगी गुडबाय
गुड कंपनी के सहयोग से एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित गुडबाय 7 अक्टूबर, 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।