प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर 22 फरवरी को असम (Assam) पश्चिम बंगाल का दौरा (West Bengal Visit) करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) असम में तेल गैस के महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे. यहां वे एक इंजीनियरिंग कॉलेज का भी आधारशिला रखेंगे. साथ ही वे बंगाल के हुगली में भी रेलवे समेत कई परियोजनाओं को उद्धाटन करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने 7 फरवरी को असम पश्चिम बंगाल का दौरा किया था. पिछले एक महीने में दोनों राज्यों में यह तीसरा दौरा होगा.
नए कृषि कानूनों से छोटे, सीमांत किसानों को ज्यादा लाभ होगा : पीएम मोदी
पिछले साल लागू किए गए तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के 83वें दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि इन कानूनों से छोटे सीमांत किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को समृद्ध बनाना भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग इन कानूनों के खिलाफ अफवाहें फैला रहे हैं. हजारों किसान, मुख्य रूप से पंजाब हरियाणा के किसान दिल्ली की सीमाओं पर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन पर बैठे हैं.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए इन कानूनों के खिलाफ लोगों में एक झूठी कहानी फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा, नए कृषि सुधारों से छोटे सीमांत किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. कुछ लोग इन सुधारों के खिलाफ अफवाहें फैला रहे हैं.