Air India Express Flight मस्कट एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते बचा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में धुआं दिखा है। धुआं दिखने के बाद फ्लाइट को रद कर दिया गया। ये फ्लाइट कोच्चि आ रही थी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। मस्कट से कोच्चि आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में अचानक खराबी आ गई। खराबी के चलते फ्लाइट को रद कर दिया गया। एजेंसी के मुताबिक, फ्लाइट में अचानक धुंआ देखा गया था। जिसके बाद फ्लाइट को रद किया गया। फ्लाइट से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन नंबर 2 में धुंआ दिखा था। तब फ्लाइट रन वे पर खड़ी थी। फ्लाइट में धुंआ दिखने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद टेक आफ को रद कर दिया गया।
इस घटना को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। डीजीसीए ने कहा कि हम घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे।