News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

‘आदरणीय दीदी, ओ दीदी, चुनाव में आप सेल्फ गोल कर चुकी हो’, PM का ममता पर वार


कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) : बंगाल में मंगलवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया। कूच बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘दीदी, खुद ही अपनी बातों से जता रही हैं कि वह चुनाव हार रही हैं। वह चुनाव में सेल्फ गोल कर चुकी हैं।’ ममता पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि ‘दीदी, मुस्लिम वोटरों से खुद को बचाने की अपील कर रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि उनका यह वोट बैंक भी अब उनके साथ नहीं है।’

बंगाल में 80 फीसदी वोटिंग पर चुप हैं ममता-पीएम

पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए जब गुजरात में भारी मतदान होता था तब वे इसकी सराहना करते थे लेकिन बंगाल में 80 प्रतिशत के करीब वोटिंग हो रही हैं लेकिन ममता दीदी कुछ नहीं बोल रही हैं। ये बताता है कि वह चुनाव हार रही हैं। पीएम ने कहा, ‘दीदी चुनाव में आपने सेल्फ गोल कर लिया है।’ प्रधानमंत्री ने टीएमसी प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा, ‘नंदीग्राम में मतदान के दिन दीदी आपने जो ‘खेला’ किया, उसी दिन देश जान गया कि आप चुनाव हार चुकी हो।’

‘हम ईश्वर नहीं साधारण लोग हैं’

उन्होंने कहा, ‘दीदी, पूछती आई हैं कि क्या भाजपा ईश्वर है कि वह पहले ही जान जाती है कि वह चुनाव जीत रही है? मैं यह कहना चाहता हूं कि हम सामान्य लोग हैं जो लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। मैं बंगाल के लोगों से कहना चाहता हूं कि भाजपा विकास के रूप में आपके प्रेम को ब्याज सहित लौटाएगी।’

‘मुस्लिम वोट बैंक ममता के हाथ से फिसला’

मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों पर ममता को घेरते हुए पीएम ने कहा, ‘आप ने मुस्लिम एकता की बात की और कहा कि मुस्लिमों के वोट बंटने नहीं चाहिए। इससे साबित होता है कि जिस वोट बैंक को आप अपना मान कर चल रही थीं, वह वोट बैंक आपके हाथ से फिसल गया है। आप चुनाव हार चुकी हैं।’