बता दें कि मंगलवार को अंतिम कारोबारी सत्र की समाप्ति के बाद निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों हरे निशान पर बंद हुए थे। मंगलवार को सेंसक्स 578 अंक ऊपर जाकर 59,719 तो निफ्टी 194 अंक बढ़कर 17816 पर बंद हुआ।
आज कैसा है बाजार का हाल
बुधवार को पहले कारोबारी सत्र में 1409 शेयरों में तेजी आई, 649 शेयरों में गिरावट आई और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आईटी और बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में हैं। मेटल, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5% की बढ़त देखने को मिल रही है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
बुधवार को पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी पर बजाज ऑटो, एमएंडएम, एचयूएल, नेस्ले इंडिया और कोल इंडिया के शेयरों में उछाल देखा गया। जबकि इंफोसिस, यूपीएल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयरों को नुकसान हो रहा था।
सपाट चल रहा है रुपया
भारतीय रुपया बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 79.78 प्रति डॉलर पर खुला, जो मंगलवार को 79.75 के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले की चिंताओं को देखते हुए पर डॉलर की मांग है। आज दिन भर के कारोबार में रुपये के 79.85 रुपये प्रति डॉलर के आसपास रहने की उम्मीद है।