Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से की भेंट, बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए किया धन्‍यवाद


शिमला/दिल्‍ली, । CM Jairam Thakur Delhi Visit, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख एल मंडाविया से भेंट की। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग फार्मा पार्क आवंटित करने के लिए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की विकासात्मक आवश्यकताओं को सदैव प्राथमिकता प्रदान की है। उन्होंने कहा बल्क ड्रग फार्मा पार्क देश में फार्मा क्षेत्र को सुदृढ़ करने और प्रदेश में स्थानीय रोजगार को बढ़ावा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को मंडी जिला के दौरे के बाद दिल्ली रवाना हुए और देर शाम सवा सात बजे हिमाचल सदन पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंडी में 24 सितंबर को होने वाली विजय संकल्प रैली का का औपचारिक न्यौता देने दिल्ली गए थे। उनका भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने का कार्यक्रम बताया जा रहा था। लेकिन अन्‍य नेताओं से मुलाकात होने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल लौट आए हैं। जयराम ठाकुर चौपाल और नालागढ़ में प्रस्‍तावित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री चौपाल व नालागढ़ में करोड़ों की विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान जयराम ठाकुर ने बिलासपुर एम्स के उद्घाटन के साथ-साथ पावर कारपोरेशन के चंबा जिला में दो प्रोजेक्टों के शिलान्यास के लिए आने का निमंत्रण देने की योजना थी। पीएम मोदी हिमाचल दौरे के दौरान एम्स के उद्घाटन के साथ-साथ प्रधानमंत्री नालागढ़ के मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास भी करेंगे।