Latest News नयी दिल्ली बिहार राष्ट्रीय

Bihar : आइसीआइसीआइ बैंक लूट में होमगार्ड जवान के पुत्र समेत आठ संदिग्धों से पूछताछ


मुजफ्फरपुर, : गोबरसही आइसीआइसीआइ बैंक से 14.16 लाख रुपये लूट मामले में तीसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि लुटेरों के बारे में पता चल गया है। खुफिया इनपुट के आधार पर जांच के साथ उसके ठिकाने पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन बुधवार की देर रात तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दूसरी ओर लूट की गुत्थी सुलझाने को लेकर गठित विशेष टीम के द्वारा पताही इलाके के एक होमगार्ड जवान के पुत्र को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। उसकी गतिविधि संदिग्ध मिलने पर उससे पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरों के तस्वीर की पहचान कराई गई, लेकिन उसने पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद उसे देर शाम पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। हालांकि उसके अलावा हिरासत में लिए गए सात अन्य संदिग्धों से बुधवार को भी पुलिस की पूछताछ जारी रही।

विशेष टीम कर रही काम

पुलिस का कहना है कि होमगार्ड जवान का पुत्र आठ माह जेल में रहकर जमानत पर हाल ही में बाहर आया है। उसे थाने से भले ही पीआर बांड पर छोड़ा गया है, लेकिन नित्य दिन थाने पर हाजिरी लगाने को कहा गया है। एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि लूट मामले में लुटेरा गिरोह के नजदीक तक पुलिस पहुंच गई है। विशेष टीम काम कर रही है। जल्द ही परिणाम सामने आएंगे। मालूम हो कि सोमवार को दो बाइक सवार तीन लुटेरों ने हथियार के बल पर कर्मी व ग्राहकों को कब्जे में लेकर आइसीआइसीआइ बैंक से 14.16 लाख रुपये लूट लिए थे। सीसी कैमरे में लुटेरों के करतूत कैद है, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने से पुलिस की बेचैनी बढ़ी हुई है।

दो दर्जन सीसी कैमरे को खंगाला गया

बताया गया कि लूट को अंजाम देने के बाद रामदयालु तरफ लुटेरों के भागे जाने को लेकर बुधवार को पुलिस ने हाइवे पर लगे करीब दो दर्जन सीसी कैमरे को खंगाला। मनियारी टोल प्लाजा पर लगे सीसी कैमरे को भी देखा गया, लेकिन ठोस सुराग नहीं मिला।

लाल ई-रिक्शा को तलाश कर रही पुलिस

मझौलिया चौक के समीप से लाल ई-रिक्शा से दो संदिग्ध लुटेरों के भागे जाने की आशंका को लेकर बुधवार को सदर थाने की पुलिस द्वारा खाक छानती रही। इलाके में ई-रिक्शा चलाने वाले करीब छह चालकों को तस्वीर दिखाकर जानकारी ली गई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। पुलिस की ओर से आशंका जताई जा रही कि लुटेरे लूट को अंजाम देने के बाद हाइवे के रास्ते या रूट बदलकर समस्तीपुर या वैशाली की ओर भागे होंगे। इसके मददेनजर दूसरे जिले की पुलिस से भी इसमें मदद ली जा रही है। दो टीम इन जिलों में लगातार कैंप भी कर रही है।