Latest News खेल

IND W vs PAK W : पाकिस्तान की बल्लेबाजी जारी, मुनीबा और अमीन क्रीज पर


नई दिल्ली, : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का 13वां मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने खबर लिखे जाने तक 4 ओवर में 25 रन बना दिए हैं। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मुनिबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, ​​आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, अयमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नाशरा संधू।

इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन भारतीय टीम का हौसला बुलंद है। टीम की कोशिश होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी परफेक्ट इलेवन के साथ उतरी जाए क्योंकि बीते दो मैचों में टीम ने 8 बदलाव किए थे।

दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर है लेकिन गुरुवार को उसे 15वीं रैंक की टीम थाईलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के खिलाफ टीम उस हार को पीछे छोड़ अपना बेस्ट देने का प्रयास करेगी।

भारत और पाकिस्तान हेड टू हेड

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी में भारत का पलड़ा भारी रहा है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो भारत ने सभी मैच जीते हैं। आखिरी बार दोनों टीमें कॉमनवेल्थ गेम्स में भिड़ी थी जहां टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।