Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,500 से ऊपर


नई दिल्ली, : भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक 19 अक्टूबर को सकारात्मक नोट पर खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेज कारोबार देखा गया और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूती आई। पहले सत्र में सेंसेक्स 330 अंक या 0.56 फीसद ऊपर 59,290 पर और निफ्टी 87 अंक या 17574 पर था।

आपको बता दें कि मंगलवार को बीएसइ सेंसेक्स 549 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,960 अंक पर और एनएसइ निफ्टी 175 अंक या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,486 अंक पर बंद हुआ।

आज कैसा है बाजार का हाल

वॉल स्ट्रीट रैली से बढ़त लेते हुए भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में वित्त और ऑटो सेक्टर लाभ में थे, जबकि आईटी और मीडिया में मंदी रही। शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने जबरदस्त छलांग लगाई। शुरुआती सत्र में लगभग 1322 शेयरों में तेजी आई है, 567 शेयरों में गिरावट आई है और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

jagran

निवेशकों ने फिलहाल मुद्रास्फीति और मंदी की चिंताओं पर अधिक फोकस नहीं किया है। इन दिनों निवेशक कंपनियों की आय रिपोर्ट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को बड़ी तेजी आई और प्रमुख कंपनियों ने अच्छी तिमाही रिपोर्ट दर्ज की। नेटफ्लिक्स ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 2.4 मिलियन ग्राहकों की वृद्धि दर्ज की।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, पावर ग्रिड कॉर्प और सिप्ला के शेयर आज अच्छा कारोबार कर रहे थे, जबकि एचसीएल टेक, टाटा स्टील, एसबीआई, ओएनजीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में मंदी थी।

jagran

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 82.34 पर

बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 82.34 पर पहुंच गया, क्योंकि घरेलू इक्विटी में मजबूती के रुख से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। हालांकि, लगातार विदेशी पूंजी ऑउटफ्लो ने रूपये की बढ़त को सीमित कर दिया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 82.32 तक मजबूत हुआ। बाद में यह कुछ टूट गया और 82.34 तक कमजोर हो गया। यह पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे की बढ़त है। पिछले सत्र में मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 82.40 पर बंद हुआ था।