News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बंगाल बिहार राष्ट्रीय

Bihar : प्रचार के लिए कुछ भी बोलते हैं प्रशांत किशोर, उनकी बातों की परवाह नहीं: CM नीतीश


पटना, : चुनावी रणनीतिकार व कभी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपाध्‍यक्ष रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के खिलाफ मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा बयान दिया है। उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में होने के पीके (Prashant Kishor) के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा है कि वे प्रचार के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं। ऐसी बातों की वे परवाह नहीं करते।

प्रशांत किशोर पर सीएम नीतीश का पलटवार

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर के आराेप पर पलटवार किया। कहा कि एक वक्‍त था जब वे प्रशांत किशोर की इज्‍जत करते थे। जिन लोगों को इज्‍जत दी, वे आज बेइज्‍जती करते हैं। प्रशांत किशोर प्रचार के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं। मुख्‍यमंत्री प्रशांत किशोर के उस आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्‍होंने नीतीश कुमार के बीजेपी के संपर्क में रहते की बात कही थी।

मन में क्‍या है, क्‍या-क्‍या बोलते हैं, बोलते रहें

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्‍होंने पहले ही प्रशांत किशोर के बारे में कह दिया है, एक बार बता दिया है, अब बार-बार उनके बारे में मत पूछिए। अभी उनका मन क्‍या है और क्‍या-क्‍या बोलते रहते हैं, बोलते रहें। उससे क्‍या फर्क पड़ता है।