News TOP STORIES नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

Gwalior : त्यौहारी सीजन में हवाई सेवा कंपनियों ने बढ़ाया किराया, सिंधिया की अपील-हवाई सफर करें


ग्वालियर, । त्यौहारी सीजन में मुंबई व बेंगलुरू जैसे मुख्य शहरों के लिए हवाई किराया सीमा से ज्यादा बढ़ा दिया है। एक नवंबर को ग्वालियर से बेंगलुरू अगर फ्लाइट में जाना है तो 16 हजार से ज्यादा किराया चुकाना होगा। इसी तरह मुंबई के लिए 31 अक्टूबर को किराया 14 हजार पार है। पर्व- त्योहार के कारण यह 14 हजार से 16 हजार रुपए तक पार कर गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया की ग्वालियर के लोगों से अपील

मालूम हो कि ग्वालियर के विकास का रास्ता हवाई सेवाओं से भी खुलेगा, लेकिन हवाई सेवा कंपनियों के मनमाना किराया भी इसमें अड़चन पैदा कर रहा है। वहीं दूसरी और जानकारी हो कि ग्वालियर के लोगों से नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अपील है कि हवाई सफर करें जिससे हवाई सेवाएं चलती रहें और बंद होने की कगार न आए।

जानकारी हो कि मेला मैदान में सिंधिया ने की थी अपील हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नए एयर टर्मिनल के भूमिपूजन समारोह में आगमन के दौरान एक दिन पहले नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा की थी। जिसमें उन्होंने ग्वालियर के लोगों से अपील की थी कि हवाई सेवाओं को सुचारू रखने के लिए हवाई सेवाओं का भी उपयोग करें। इस दौरान किराए को लेकर भी सवाल पूछे गए थे।

16 हजार से ज्यादा किराया

जानकारी के अनुसार ग्वालियर से बेंगलुरू की स्थिति जानें तो 27 अक्टूबर को12121 रुपये 29 अक्टूबर को 14535 रुपये 30 अक्टूबर को 14234 रुपये 31 अक्टूबर को 12764 रुपये इंदाैर का किराया- 28 अक्टूबर को 8847 रुपये है। वहीं, ग्वालियर से मुंबई की बात करें तो 29 अक्टूबर को 16861 रुपये 30 अक्टूबर को 12751 रुपये 31 अक्टूबर को 14039 रुपये है।

एयरबस चलाने की तैयारी

मालूम हो कि 15 नवंबर से एयरबस चलाने की तैयारी जारी है। ग्वालियर से मुंबई के लिए एयरबस सेवा शुरू की जाएगी। इंडिगो कंपनी की ओर यह एयरबस चलाई जा रही है जिसके बाद ये किराया कम होने की संभावना है। यह एयरबस चलने के बाद और भी कंपनियां एयरबस चला सकती हैं। वहीं , बेंगलुरू के लिए स्पाइस जेट कंपनी की सेवा चल रही है और इंदौर के लिए इंडिगो कंपनी की सेवा है।

किराए को लेकर नियंत्रण नहीं

बता दें कि ग्वालियर से हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार जरूर हो रहा है लेकिन किराए को लेकर नियंत्रण नहीं किया गया है। ग्वालियर से मुख्य शहरों की हवाई सेवा जहां के लिए यात्री भी ठीक संख्या में मिलते हैं, वहां भी मनमानी की जा रही है। यही कारण भी है कि किराया कम न होने पर यात्री मिलना बंद हो जाते हैं और फिर कंपनी को अपनी सेवा भी स्थगित करना पड़ती है। ग्वालियर से कई शहरों की हवाई सेवा को लेकर ऐसा हुआ है।