बिजनौर अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव भिक्कावाला में सोमवार को 11:35 बजे पवन हंस कंपनी के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। हेलीकॉप्टर देहरादून से हल्द्वानी जा रहा था। जिसमें देहरादून के ब्यूरो ऑफ सिविल डिफेंस के डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह के साथ पायलट कैप्टन राजकुमार यादव और सह पायलट रत्नेश सिंह सवार थे। पायलट के मुताबिक अचानक हेलीकॉप्टर में रेड सिग्नल दिखने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों पायलट और यात्री सुरक्षित है। देहरादून से इंजीनियरों की टीम गांव पहुंच रही है।
गन्ने के खेत से पकड़े अजगर, गंगा खादर में छोड़े
चंदक: गन्ने के खेत में दो अजगर मिलने किसान के हाथ-पांव फूल गए। गनीमत रही कि किसान अजगर के संपर्क में नहीं आया। वनकर्मियों के पहुंचने से पहले सपेरों ने दोनों अजगर पकड़ लिए और वनकर्मियों को सौंप दिए।ब्लाक किरतपुर क्षेत्र के गांव बुडगरा निवासी सुनील कुमार रविवार सुबह अपने खेत पर गन्ने की छिलाई करने पहुंचा था। जैसे ही वह खेत में गन्ना काटने लगे, तभी अचानक उन्हें आभास हुआ कि खेत में सांप है। उन्होंने आसपास देखा तो एक विशाल अजगर दिखाई दिया। सुनील कुमार अजगर के पास कुछ दूर हटे, तो उन्हें खेत पर ही एक और अजगर दिखाई दिया। वे दौड़कर खेत से बाहर निकल आए और शोरशराबा किया। वनकर्मियों को सूचना दी गई। वनकर्मियों के पहुंचने पर विलंब होने पर सपेरों की मदद से दोनों अजगर को पकड़ लिया गया। सामाजिक वानिकी के नांगल-चंदक क्षेत्र के वन दारोगा नितीश कुमार मौके पर पहुंचे, तो सपेरों ने दो अजगर उन्हें सौंप दिए। नितीश कुमार ने बताया कि एक अजगर 12 फीट लंबा और करीब 50 किलोग्राम वजन का था, जबकि दूसरा अजगर करीब आठ फिट लंबा और 35 किलोग्राम वजन का था। दोनों अजगर बालावाली के गंगा खादर क्षेत्र में छोड़ दिए गए।