नई दिल्ली, : गेट परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट है। आईआईटी कानपुर, कल 04 नवंबर, 2022 से इस परीक्षा के एप्लीकेश फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन करने जा रहा है। संस्थान कल आधिकारिक वेबसाइट https://gate.iitk.ac.in/important पर लिंक एक्टिव कर देगा। इसके बाद, जिन अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती छूट गई है तो वे इसके लिए सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए 11 नवंबर, 2022 तक का मौका है। इसके बाद, आवेदन पत्र में कोई बदलाव स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इन डिटेल्स को कर सकते हैं चेंज
गेट एप्लीकेशन करेक्शन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवार गेट 2023 आवेदन पत्र में अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, पता, कॉलेज विवरण, माता-पिता या अभिभावकों का विवरण, परीक्षा पेपर, अतिरिक्त परीक्षा पेपर, मौजूदा पेपर और परीक्षा शहर सहित डॉक्यूमेंट्स में बदलाव कर सकते हैं। आवेदकों को GATE 2023 आवेदन पत्र में किए गए बदलाव के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा
GATE Exam 2023: गेट परीक्षा फॉर्म मेंं ऐसे कर पाएंगे सुधार
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-gate.iitk.ac.in पर जाएं। इसके बाद, “गेट 2023 करेक्शन” लिंक पर क्लिक करें। अब फिर लॉग इन करने के लिए नामांकन आईडी या ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करें। अब गेट 2023 आवेदन पत्र के आवश्यक सेक्शन में कोई भी आवश्यक परिवर्तन करें। इसके बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।