मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने भारी उद्योग मंत्री एवं स्थानीय सांसद डा० महेन्द्र नाथ पाण्डेय से मुलाक़ात की। प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने मंत्री से महाविद्यालय मुख्य परिसर में दीनदयाल उपाध्याय सभागार बनवाने का आग्रह किया। मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि संस्कृति मंत्रालय के साथ पत्राचार करके दीनदयाल उपाध्याय सभागार का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र करायेंगे। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय की स्वर्ण जयंती 2019-20 में हो गया था। परंतु कोरोना काल के कारण महाविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुदान नहीं मिल पाया। इस विषय पर मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं शिक्षा मंत्रालय के साथ पत्राचार करके महाविद्यालय को गोल्डन जुबिली अनुदान दिलाने हेतु प्रयास करेंगे । महाविद्यालय के नियामताबाद नवीन परिसर के नवीनीकरण के पश्चात उद्घाटन हेतु दिनांक 19 नवंबर को करने हेतु प्राचार्य द्वारा अनुरोध किया गया जिस पर मंत्री ने अपनी सहमति दी। इस अवसर पर प्रो योगेन्द्र ओझा एवं प्रो प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्राचार्य सकलडीहा महाविद्यालय उपस्थित रहे।