जौनपुर

इंजेक्शन लगनेके बाद मरीजकी मौत


  • पुलिसको प्रार्थना पत्र देकरकी कार्रवाईकी मांग
मृतक अखिलेश यादव की फाइल फोटो
मृतक के रोते-बिलखते परिजन

सरायख्वाजा। थाना क्षेत्र के फरीदाबाद गांव के पास एक चिकित्सक द्वारा शुक्रवार की रात मरीज को इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

इसी थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी अखिलेश यादव 40 वर्ग पुत्र स्वर्गीय रजवंता यादव कि शुक्रवार की शाम तबीयत खराब हुई। उपचार के लिए परिवार के लोग शाहगंज-जौनपुर मार्ग स्थित फरीदाबाद गांव के पास एक क्लीनिक पर ले गए। चिकित्सक ने अखिलेश को एक इंजेक्शन लगाया और कहा की घर से फोन आ रहा है, हमें जाना पड़ेगा। कुछ देर में तबीयत ठीक हो जाएगी। मरीज को लेकर घर जाइए और चिकित्सक क्लीनिक बंद करके घर चला गया। इस दौरान मरीज तबीयत बिगड़ गई उल्टी शुरू हो गई और शरीर नीला पडऩे लगा। लोगों ने चिकित्सक को कई बार फोन लगाया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। रात में अखिलेश की मौत हो गई। मृतक के भतीजे स्वतंत्र कुमार यादव ने चिकित्सक द्वारा गलत दवा देने से मौत होने और लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस उक्त मामले की छानबीन कर रही है। तीन बच्चों प्रीति 10 वर्ष,अंकित आठ वर्ष और आंतरिक पांच वर्ष के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों के करुण क्रंदन से गांव का माहौल भी गमगीन हो उठा है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से फर्जी चिकित्सा के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।