जौनपुर

सपाके प्रदेश सचिव गौतस्करीके आरोपमें गिरफ्तार


  • चार और लोग भी चढ़े पुलिसके हत्थे, हरदोई पुलिसने की कार्रवाई
    शाहगंज। तहसील अंतर्गत खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला गांव निवासी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शहाबुद्दीन को हरदोई पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। शहाबुद्दीन के अलावा 4 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि शहाबुद्दीन के भाई ने खुटहन थाने में और उसके साले ने देवरिया थाने में उसके लापता होने की रपट लिखाई थी।
    भाई शाह आलम ने तहरीर में कहा था कि शहाबुद्दीन बीते 3 नवंबर को ड्राइवर आदिल के साथ अपनी फॉर्च्यूनर से देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र स्थित औरंगाबाद अपनी ससुराल गया था। 4 नवंबर को अपनी ससुराल से कुछ निजी काम के चलते देवरिया कचहरी गये और वकील से बातचीत के बाद देवरिया स्टेशन स्थित मस्जिद में जुमा की नमाज अदा करने के लिये निकले। इसके बाद से ही उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया और संपर्क नहीं हो सका। परिजनों को आशंका थी कि राजनीति में सक्रिय होने की वजह से उसके तमाम लोगों से मतभेद रहते हैं। ऐसे में परिजनों को किसी तरह की अनहोनी की आशंका थी। सोमवार को हरदोई पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर 5 लोगों को मीडिया के सामने पेश किया और उन सभी के गौ तस्करी में लिप्त होने का दावा किया, इनमें शहाबुद्दीन भी था। पुलिस के मुताबिक शहाबुद्दीन के वाहन में भरकर पशुओं को तस्करी कर बिहार ले जाया जाता था। इसके एवज में 90 हजार किराया मिलता था। पुलिस का दावा था कि 30 अक्टूबर और 1 नवंबर को गौवंश लदे ट्रकों के पलटने से इस गिरोह के बारे में जानकारी पुख्ता हुई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि शहाबुद्दीन की गिनती क्षेत्र के प्रमुख नेताओं में होती है। सियासत में सक्रिय होने के बाद वो राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल से जुड़ा और कई चुनाव भी लड़े लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उसने उलेमा काउंसिल छोड़कर सपा की साइकल पर सवारी कर ली। यहाँ उसे प्रदेश सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई।