उत्तर प्रदेश

क्‍या रामपुर में मुस्लिम कैंडिडेट दे सकती है बीजेपी


हेट स्‍पीच मामले में आजम खां को तीन साल की सजा मिलने से खाली हुई रामपुर विधानसभा सीट पर क्‍या बीजेपी मुस्लिम कैंडिडेट दे सकती है? यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्‍योंकि पिछले कुछ समय से बीजेपी लगातार मुस्लिम वोटरों को लेकर अपने रुख में आए परिवर्तन को जाहिर कर रही है। यूपी में होने जा रहे निकाय चुनाव में भी कुछ मुस्लिम कार्यकर्ताओं को उतारे जाने की बात चल रही है और उपचुनाव से पहले पसमांदा मुसलमानों पर बीजेपी का फोकस बढ़ा है। शनिवार को रामपुर में पसमांदा मुसलमानों के बीच ‘अल्‍पसंख्‍यक लाभार्थी सम्‍मेलन’ करके बीजेपी ने समाज को संदेश देने की कोशिश की। बता दें कि रामपुर की सदर विधानसभा सीट पर आजम खां 10 बार विधायक रहे थे। इस सीट पर उनका और उनके परिवार का 1977 से कब्‍जा रहा है लेकिन इस बार बीजेपी ने रामपुर विधानसभा और मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के इन दोनों गढ़ों को हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों सीटों पर प्रत्‍याशी के चयन में काफी सावधानी बरती जा रही है। प्रत्‍याशी चयन पर विचार विमर्श के लिए ही शनिवार शाम लखनऊ में सीएम आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है। इधर, रामपुर में बीजेपी अल्‍पसंख्‍यक मोर्चे ने पसमांदा मुस्लिमों का सम्‍मेलन आयोजित कर बड़ा संदेश देने की कोशिश की। फिजीकल कालेज के मैदान में आयोजित इस सम्‍मेलन में 10 से 15 हजार मुस्लिमों को आमंत्रित किया गया था। कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी यहां किसी मुस्लिम को टिकट भी दे सकती है। हालांकि इस बारे में बीजेपी के किसी नेता ने अब तक अपनी ओर से कुछ नहीं कहा है। न ही हाईकमान ने ऐसा कोई संदेश दिया है। माना जा रहा है कि शनिवार की शाम सीएम आवास पर आयोजित कोर कमेटी की बैठक में इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा। रामपुर उपचुनाव की तैयारी के संबंध में शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। विस क्षेत्र को 72 सेक्टरों में बांटते हुए प्रमुख नेताओं को सेक्टर इंचार्ज बनाया गया। ये बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित कराने का काम करेंगे। सांसद घनश्याम सिंह लोधी, पैक्स पेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, काशीराम दिवाकर, ज्वाला प्रसाद गंगवार , मोहनलाल सैनी , हंसराज पप्पू , जगपाल यादव , मोहन लोधी , महा सिंह राजपूत , महेश मौर्या , दीप गोयल , हरीश गंगवार ,अशोक बिश्नोई रहे।